Bihar Board 12th Hindi Model Paper 2025 Objective Question: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी हर साल पूछे जाने वाले प्रश्न Biharkhabar.net
Q.1. निम्नलिखित में कौन ‘प्रलय की छाया’ के कवि है ? Imp Que
(A) निराला (B) पंत
(C) जयशंकर प्रसाद (D) रामकुमार वर्मा
Q.2. ‘सलाम’ कहानी-संग्रह के कहानीकार है ? Imp Que
(A) जयशंकर प्रसाद (B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) कृष्णा सोबती (D) कमलेश्वर
Q.3. घी’ शब्द है- Imp Que
(A) स्त्रीलिंग (B) पुल्लिग
(C) उभयलिंग (D) इनमें से कोई नहीं
Q.4. नारी और नर एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ हैं
यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?
(A) ओ सदानीरा (B) सिपाही की माँ
(C) अर्धनारीश्वर (D) प्रगीत और समाज
Q.5. यथेष्ट’ शब्द का संधि-विच्छेद है-
(A) यथा + इष्ट (B) यथे + ष्ट
(C) य + थेष्ट (D) यथेष + ट
Q.6. ‘प्रात:काल’ शब्द का संधि-विच्छेद है-
(A) प्रातः + काल (B) प्रातहका + ल
(C) प्रात + काल (D) प्रातका + ल
Q.7. ‘पंजाब की भाषा तथा लिपि की समस्या’ किस लेखक
की रचना है ?
(A) भगत सिंह (B) मोहन राकेश
(C) नामवर सिंह (D) जे० कृष्णमूर्ति
Q.8. ‘डॉक्टर’ शब्द है ?
(A) देशज (B) विदेशज
(C) (A) और (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
Q.9. विकास या उद्गम की दृष्टि से शब्द के भेद है-
(A) एक (B) दो
(C) तीन (D) चार
Q.10. ‘गाँधीजी’ को महुए के पेड़ के नीचे किसने जगह दी ?
(A) मुखिया ने (B) ग्रामीण ने
(C) मठ के महंत ने (D) उनके भाई ने
12th hindi objective question
Q.11. ‘अधपका’ शब्द में उपसर्ग है-
(A) अध (B) अधि
(C) अभि (D) अति
Q.12. ‘निडर’ शब्द में उपसर्ग है-
(A) नि (B) नी
(C) निड (D) निड्
Q.13. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी की बिशनी चारपाई के पास मोढ़े
पर बैठी क्या करती दिखाई देती है ?
(A) सूत कातती (B) स्वेटर बुनती
(C) चटाई बुनती (D) चावल चुनती
Q.14. सूरदास किस भाषा के प्रसिद्ध कवि हैं ?
(A) अवधी (B) खड़ी बोली
(C) ब्रजभाषा (D) मैथिली
Q.15. काशी में कितने वर्ष रहकर तुलसीदास विद्याध्ययन किए ?
(A) 10 वर्षों तक (B) 15 वर्षों तक
(C) 18 वर्षों तक (D) 20 वर्षों तक
Q.16. निम्न में से किस कहानी में ‘गैंग्रीन’ का उल्लेख है ?
(A) उसने कहा था (B) रोज
(C) तिरिछ (D) रस्सी का टुकड़ा
Q.17. ‘वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है’ कारक है
(A) अपादान (B) सम्प्रदान
(C) कर्ता (D) करण
Q.18. ‘कड़बक’ में कौन-सी बात पायी जाती है ?
(A) प्रेम की महिमा (B) ईश्वर की महिमा
(C) मनुष्य की महिमा (D) दानव की महिमा
Q.19.’नौ-दो ग्यारह होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) भाग जाना (B) छिप जाना
(C) प्रेम करना (D) सो जाना
Q.20. ‘हार-जीत’ के रचनाकार हैं
(A) अशोक वाजपेयी
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) रघुवीर सहाय
(D) अज्ञेय
bihar board 12th hindi official model paper 2025
Q.21.‘अमृत’ का पर्यायवाची है
(A) सुधा (B) शस्य
(C) वैश्वानर (D) दप
Q.22.‘अश्व’ का पर्यायवाची है
(A) तमिस (B) कृशानु
(C) तुरंग (D) हुताशन
Q.23. वन में चरने वाला
(A) जीव (B) जानवर
(C) वनचर (D) वनानी
Q.24. स्वीकार करने योग्य
(A) वरण (B) वरेण्य
(C) स्वीकृति (D) स्वीकार
Q.25. जिस पुरुप की स्त्री मर गई हो
(A) स्त्री विहीन (B) पत्नीहीन
(C) विशुर (D) नारी कोन
Q.26. ‘रवीन्द्र’ का संधि-विच्छेद है
(A) रवि + इन्द्र (B) रवि + ईन्द
(C) ग्ब + इन्द्र (D) रवि + एन्द्र
Q.27. ‘मन्वन्तर’ का संधि-विच्छेद है
(A) मनु + अंतर (B) मनु + वन्तर
(C) मन्त्र + तर (D) मन + अंतर
Q.28. ‘षड’ दर्शन का संधि-विच्छेद है
(A) पट + दर्शन (B) पड + शंन
(C) पड + दर्शन (D) पद + दर्शन
Q.29. ‘जगदम्बा’ का संधि-विच्छेद है
(A) जग + अम्बा (B) जगत् + अम्बा
(C) जगत + अम्बा (D) जगत + अंब
Q.30. ‘नयन’ का संधि-विच्छेद है
(A) ने + अन (B) ने + यन
(C) न + यन (D) नय + न
Q.31. भरपेट’ में कौन-सा उपसर्ग है
(A) भ (B) भा
(C) भर (D) अ
Q.32.‘पुरातन’ में कौन-सा उपसर्ग है
(A) पु (B) पुर
(C) उ (D) पुरा
Q.33.‘चचेरा’ में कौन-सा प्रत्यय है
(A) रा (B) आ
(C) एरा (D) अ
Q.34. ‘टिकाऊ’ में कौन-सा प्रत्यय है
(A) आऊ (B) अऊ
(C) ऊ (D) उ
Q.35.‘आरंभ’ का विलोम है
(A) अंत (B) समाधान
(C) निष्कर्ष (D) अनीति
Q.36.‘अधम’ का विलोम है
(A) गरीब (B) प्रिय
(C) उत्तम (D) सुगम
Q.37.‘आर्द्र का विपरीतार्थक है
(A) शुष्क (B) नीला
(C) कड़ा (D) गाढ़ा
Q.38. जानने की इच्छा रखने वाले को कहते हैं
(A) जिज्ञासा (B) जिज्ञासु
(C) जिजीविषा (D) जानकार
Q.39. जो मापने में समर्थ हो
(A) प्रतिमान (B) मानदेय
(C) मापदंड (D) मानक
40. ‘अंटी मारना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) शिकायत करना (B) चाल चलना
(C) घृणा करना (D) प्रेम करना
Q.41. ईंट से ईट बजाना मुहावरे का अर्थ है
(A) अनहोनी होना (B) विनाश करना
(C) विकास करना (D) लड़ाई करना
Q.42.‘गाल बजाना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) डीग हाँकना (B) उदास होना
(C) चाल चलना (D) शर्म करना
Q.43.‘खिल्ली उड़ाना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) व्यंग्य करना (B) जलना
(C) घृणा करना (D) ईर्ष्या करना
Q.44.‘गगनचुम्बी’ कौन-सा समास है
(A) तत्पुरुष (B) द्वंद्व
(C) द्विगु (D) अव्ययीभाव
Q.45.‘यथाशक्ति’ कौन-सा समास है
(A) बहुव्रीहि (B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव (D) द्वंद्व
Q.46.‘कमलनयन’ कौन-सा समास है
(A) कर्मधारय (B) अव्ययीभाव
(C) द्वंद्व (D) द्विगु
Q.47.‘जी-जान’ कौन सा समास है
(A) कर्मधारय (B) द्वंद्व
(C) द्विगु (D) तत्पुरुष
Q.48.‘पंच पात्र’ कौन-सा समास है
(A) द्विगु (B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय (D) तत्पुरुष
Q.49.‘चन्द्रमौलि’ कौन-सा समास है
(A) तत्पुरुष (B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि (D) द्वंद्व
50. ‘लम्बोदर’ कौन-सा समास है
(A) कर्मधारय (B) अव्ययीभाव
(C) तत्पुरुष (D) बहुव्रीहि
Q.51. ‘नाक का बाल होना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(A) नाक का बाल बढ़ना (B) दुश्मन होना
(C) नाक का इलाज कराना (D) अति प्रिय होना
Q.52.‘लड़का पेड़ से गिर पड़ा।’ इसमें किस कारक की विभक्ति लगी
(A) करण (B) सत्प्रदान
(C) कर्ता (D) अपादान
Q.53. तुलसीदास का बचपन का नाम क्या था
(A) रामबोला (B) श्यामबोला
(C) हरिबोला (D) शिवबोला
Q.54. ‘निश्चल’ का संधि-विच्छेद है
(A) नि + चल (B) निः + चल
(C) निशा + चल (D) नि + अचल
Q.55. ‘दाल-रोटी’ के समास का नाम बताएँ
(A) तत्पुरुष (B) द्विगु
(C) द्वंद्व (D) बहुब्रीहि
Q.56. ‘तल्लीन’ का संधि-विच्छेद है
(A) तत् + लीन (B) तत + लीन
(C) तम + लीन (D) तन् + लीन
Q.57. ‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) चाँदनी (B) राजा
(C) रोहित (D) शशि
Q.58. ‘गले मढ़ना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) सुन्दर दिखना (B) तारीफ करना
(C) आरोप लगाना (D) प्रयाप करना
Q.59.‘कनक’ का अर्थ है
(A) चाँदी (B) सोना
(C) बादल (D) नदी
Q.60. ’रात-दिन’ कौन समास है ?
(A) बहुव्रीहि (B) द्वन्द्व
(C) द्विगु (D) तत्पुरुष
61. ‘पानी’ का पर्यायवाची क्या होता है ? [Imp]
(A) तालाब (B) सर
(C) नीर (D) नदी
62. ‘नमस्ते’ का संधि-विच्छेद क्या होता है [Imp]
(A) नमस्+ते (B) नमः+ अस्ते
(C) नमः+ते (D) नम् + अस्ते
63. ‘घबराहट’ में कौन-सा प्रत्यय है ? [Imp]
(A) आहट (B) आवट
(C) हट (D) त
64. ‘लाठी’ का विशेषण क्या होता है?
A) लठैत (B) लाठा
(C) लठीला (D) लट्ठ
65. कौन-सा शब्द बहुवचन है ?
(A) माता (B) नदी
(C) लड़के (D) किताब
66. ‘यमुना’ का लिंग निर्णय करें-
(A) पुल्लिंग (B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग (D) इनमें से कोई नहीं
67. निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन-सी है ?
(A) शत्रुता (B) वीर
(C) मनुष्य (D) गुरु
68. अशोक वाजपेयी ने कौन-सी कविता लिखी है ?
(A) गाँव का घर (B) हार-जीत
(C) अधिनायक (D) पुत्र वियोग
69. प्रस्तुत कविता ‘अधिनायक’ में रचना किसका प्रतिनिधि है ?
(A) आम आदमी (B) सत्ताधारी दल का
(C) विपक्षी दल का (D) इनमें से कोई नहीं
70. भूषण के प्रथम छंड में कौन-सा रस है ? [2017A]
(A) श्रृंगार रस (B) भक्ति रस
(C) वीर रस (D) इनमें से कोई नहीं
71. काशी में कितने वर्षों तक रहकर तुलसीदास ने शिक्षा प्राप्त की ?
(A) दस वर्षों तक (B) पंद्रह वर्षों तक
(C) बीस वर्षों तक (D) पच्चीस वर्षों तक
72. मलिक मुहम्मद जायसी किस परंपरा के कवि हैं ?
(A) सगुण कृष्णभक्ति परंपरा (B) सगुण रामभक्ति परंपरा
(C) प्रेमाख्यानक काव्य-परंपरा (D) संस्कृत काव्य-परंपरा
73.’विनाश’ का विलोम क्या होता है ?
(A) सृजन (B) कृत्य
(C) कृपा (D) विस्तार
74. ‘अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना’ मुहावरा का क्या अर्थ होता है ?
(A) अनाड़ीपन करना (B) आत्महत्या करना
(C) स्वयं अपने को हानि पहुँचाना (D) उपकार न मानना
75. ‘दाँत खट्टे करना’ मुहावरा का क्या अर्थ होता है ?
(A) बहुत ठण्ड पड़ना (B) मुँह का स्वाद बिगड़ना
(C) पराजित करना (D) बेईज्जत करना
76. “पूजा’ का लिंग निर्णय करें-
(A) पुल्लिंग (B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग (D) इनमें से कोई नहीं
77. जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण इसमें कौन-सी है ?
(A) लड़का (B) सेना
(C) श्याम (D) दु:ख
78. कौन-सी कृति विनोद कुमार शुक्ल की नहीं है ?
(A) सब कुछ होना बचा रहेगा
(B) वह आदमी नया गरम कोट पहनकर चला गया विचार की तरह
(C) नौकर की कमीज
(D) असाध्य वीणा
79. ‘एक पतंग अनंत में’ किसकी रचना है ?
(A) अशोक वाजपेयी (B) रघुवीर सहाय
(C) विनोद कुमार शुक्ल (D) मुक्ति बोध
80. रघुवीर सहाय ने कौन-सी कविता लिखी है ?
(A) पुत्र वियोग (B) गाँव का घर
(C) अधिनायक (D) जन-जन का
81. ‘कंचन’ का पर्यायवाची है
(A) चन्द्रमा (B) काया
(C) कनक (D) चाँदी
82. ‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची नहीं है…..
(A) हिमांशु (B) नवीनतक
(C) मयंक (D) मृगांक
83. ‘अनुराग’ का विपरीतार्थक है-
(A) वीतराग (B) वैराग्य
(C) अराग (D) विराग
84.नर’ का विपरीतार्थक शब्द है-
(A) पुरूष (B) व्यक्ति
(C) धनी (D) नारी
85. ‘स्तुति’ का विलोम है :-
(A) निन्दा (B) शिकायत
(C) घृणा (D) द्वेष
86. ‘नौ दो ग्यारह’ मुहावरा का अर्थ है :-
(A) मिलकर कार्य करना (B) धोखे में पड़ना
(C) निशाना बन जाना (D) रफू-चक्कर
87. ज्ञानेंद्रपति ने कौन-सी कविता लिखी है ? [Imp]
(A) हार-जीत (B) गाँव का घर
(C) उषा (D) पुत्र वियोग
88. ‘पुत्र वियोग’ शीर्षक कविता किसकी रचना है ?
(A) जयशंकर प्रसाद (B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) रघुवीर सहाय (D) शमशेर बहादुर सिंह
89. शमशेर बहादुर सिंह की ‘प्रतिनिधि कविताएँ’ नामक काव्य कृति
का सम्पादन किसने किया है ? Vvi
(A) डॉ. काशीनाथ सिंह (B) डॉ. दूधनाथ सिंह
(C) डॉ. नामवर सिंह (D) इनमें से कोई नहीं
90. उदय प्रकाश के अनुसार, दशहरे के दिन किस चिड़ियाँ
को जरूर देखना चाहिए ? Vvi
(A) कौआ (B) तोता
(C) नीलकंठ (D) कबूतर
91. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के अनुसार लड़ाई कहाँ हो रही है ?
(A) लाहौर में (B) वर्मा में
(C) बंगाल में (D) जापान मे
92. अंग्रेज ठेकेदारों ने किस चीज की खेती का विस्तार किया ?
(A) दलहन (B) नील
(C) गेहूँ (D) तिलहन
93. अज्ञेय जी की पहली कहानी कब प्रकाशित हुई ? (Guess)
(A) 1920 में (B) 1924 में
(C) 1928 में (D) 1932 में
94. गैंग्रीन इनमें किससे संबद्ध है ?
(A) पशु (B) देश
(C) वनस्पति (D) बीमारी
95. भट्ट जी को किसने अँगरेजी साहित्य के एडीसन और स्टील की
श्रेणी में रखा है ? Vvi
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी (B) डॉ नगेंद्र
(C) रामचंद्र शुक्ल (D) रामविलास शर्मा
96. 1974 में बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे ? [Imp]
(A) कृष्ण वल्लभ सहाय (B) अब्दुल गफूर
(C) अनुग्रहनारायण सिंह (D) महामाया प्रसाद
97. अर्द्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप है ?
(A) यथार्थ (B) कल्पित
(C) आदर्श (D) वास्तविक
98. प्रिंस क्रोपोटकिन कौन था ?
(A) अर्थशास्त्र का विद्वान (B) राजनीतिशास्त्र का विद्वान
(C) समाजशास्त्र का विद्वानपाती (D) इतिहास का विद्वान
99. ‘बंदी जीवन’ किसकी कृति है ?
(A) रवींद्रनाथ ठाकुर की (B) माइकेल मधुसूदन को
(C) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की (D) शचिंद्रनाथ सान्याल की
100. नवग्रह कौन-सा समास है ?
(A) बहुव्रीहि (B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष (D) द्विगु
Pdf यहां से डाउनलोड करें : Download Now
Question Out लेने के लिए Click करें |
CLICK करें |
●How to Download Model paper 2024: मॉडल पेपर कैसे डाउनलोड करें
Point 1 :- नीचे दिए गए लिंक पर Click करना है
Point 2 :- उसके बाद Google या Chrome Select कर लेना है
Point 3 :- उसके बाद Drive का option में Click कर लेना है
Point 4 :- उसके बाद अपने File में download कर सकते हैं
12th All Subject Official Model Paper 2025 |
|
Accountancy (I.com) | Download Now |
Business Studies (I.com) | Download Now |
Economics (I.com) | Download Now |
Entrepreneurship (I.com) | Download Now |
Hindi 100 Marks (I.sc, I.com) | Download Now |
English 100 Marks (I.sc, I.com) | Download Now |
Science All Subject Official Model Paper | Download Now |
ART’S All Subject Official Model Paper | Download Now |
I.com All Subject Official Model Paper | Download Now |